न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान से एक बेहद ही सर्मनाक घटना सामने आई हैं. जहां एक आईसीयू में भर्ती महिला का रेप किया गया. इस शर्मनाक घटना को हॉस्पिटल के एक नर्सिंग स्टाफ ने अंजाम दिया. आरोप लगाया जा रहा हैं की अस्पताल प्रशासन मामले को छुपाने का प्रयास कर रही हैं. जबकि, महिला के शिकायत करने के बाद एडीएम ने पुलिस को केस दर्ज करने और त्वरित कार्यवाई करने का आदेश दिया हैं.
नर्सिंग स्टाफ ने किया यह घिनौना काम
बता दें कि राजस्थान में अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया स्तिथ कर्मचारी राज्य बिमा निगम मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में एडमिट महिला के साथ रेप का मामला सामने आया हैं. महिला के ऑपरेशन के बाद रेप कि घटना को अंजाम दिया गया. अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने चार जून कि रात को महिला को नशे का इंजेक्शन देने के बाद रेप कि घटना को अंजाम दिया. जब पीड़िता को सुबह होश आया तो उसने यह जानकारी अपने परिवार जनो को दी. पीड़िता के पति ने आरोप लगाया है की मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने कि कोशीश में जुटा हैं.
हॉस्पिटल में भारती महिला के साथ रेप
शुक्रवार को पुलिस के सूत्रों ने बताया की ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में एडमिट 32 वर्षीय महिला का हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ ने चार जून कि रात रेप कि घटना को अंजाम दिया. रेप से पूर्व आरोपी ने महिला को नशे का इंजेक्शन लगाया और उसके बेड के चारों ओर पर्दा लगाकर इस घटना को अंजाम दिया. सुबह होते ही पीड़िता के पति ने घटना कि जानकारी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ प्रशासन को दी.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की मेडिकल कॉलेज प्रशासन इस पूरे घटना को दबाने में जुट गई और मामले को रफा-दफा करने में लगी हैं. लेकिन पीड़िता ने अपनी आपबीती घटना कि सूचना एडीएम को दी हैं. एडीएम ने इस मामले में एमआइए थाना को त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया हैं. पुलिस प्रशासन ने तुरंत मामले को दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया एवं 164 के बयां दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही हैं.
पीड़िता के पति ने लगाया हॉस्पिटल पर आरोप कहा - मामले को दबाया जा रहा
पीड़िता के पति ने जानकारी दी की चार जून को उसकी पत्नी का ओएरतिओन होना था जिसके लिए उसे भारती करवाया गया था. ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में भेजा गया था. आईसीयू में देर रात उससे रेप किया गया. साथ ही उन्होंने बताया की आरोपी के पति ने माफ़ी भी मांगी है, लेकिन अस्पताल प्रशासन इस मामले को दबाने कि कोशिश कर रहा हैं.