राजन पाण्डेय/न्यूज 11 भारत
चैनपुर/डेस्क: डुमरी प्रखंड के खेतली मध्य विद्यालय एवं जनता हाई स्कूल में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों को इससे दूर रहने की शपथ दिलाई गई.
शिविर में बतौर मुख्य वक्ता डुमरी थाना से आए एसआई मनोज कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे इंसान के शरीर और मानसिक स्थिति को पूरी तरह से नष्ट कर देता है. उन्होंने यह भी कहा कि नशा करना न केवल शारीरिक रूप से हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी अनुचित है.
एसआई मनोज कुमार ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि “बचपन से ही सही और गलत की पहचान करना जरूरी होता है. इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अच्छी आदतों को अपनाएं और नशा जैसी बुरी लतों से दूर रहें.” उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
शिविर के दौरान खेतली मध्य विद्यालय और जनता हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकगण, सभी सहायक शिक्षक, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. शिक्षकों ने भी बच्चों को नशे के प्रति सचेत करते हुए इसे जीवन से दूर रखने का संदेश दिया.
इस तरह के शिविरों के माध्यम से बच्चों को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना समाज को स्वस्थ और उन्नत बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव, जसप्रीत बुमराह को भी मिला आराम