न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में इलाज के दौरान सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम जवान ने जहर खा ली थी जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक जवान का नाम बसंत कुमार था. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है कि जवान ने किन वजहों के कारण जहर खाई थी.
सुसाइड नोट लिखाकर अधिकारियों पर लगाया टॉर्चर का आरोप
CRPF जवान ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने सीआरपीएफ 133 बटालियन के अधिकारियों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है उन्होंने सीआरपीएफ 133 बटालियन के डीसी एडीएम मृत्युंजय कुमार पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है इधर, मामले की जानकारी के बाद मौक पर जगरनाथपुर थाना की पुलिस पहुंची है. वहीं सीआरपीएफ अधिकारियों पर करवाई की मांग को लेकर परिजन आक्रोश में हैं.