न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताज़ा मामला बरियातू का है. चोरों ने एक जेवर की दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि सुराग जुटाए जा सकें.
इसी के साथ मंगलवार सुबह धुर्वा थाना क्षेत्र से भी दो दुकानों में चोरी की खबर सामने आई थी. लगातार हो रही इन घटनाओं से दुकानदारों में दहशत का माहौल है. लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रांची पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं. लोगों की सुरक्षा का भरोसा टूटता नजर आ रहा है.