झारखंडPosted at: मई 26, 2025 सोनू मुंडा हत्याकांड मामले में जेल में बंद आरोपी रोहित कुमार और रितेश कुमार को कोर्ट का झटका, दोनों की जमानत याचिका खारिज
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दो गुटों में हुए हिंसक घटना में सोनू मुंडा की हुई हत्या मामले में जेल में बंद आरोपी रोहित कुमार और रितेश कुमार को कोर्ट का झटका मिला है. प्रधान न्याययुक्त की कोर्ट ने दोनो की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि 15 मार्च को नामकुम में रेलवे स्टेशन स्थित खटाल में दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले थे. जिसमें सोनू मुंडा नमक युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे. इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई थी. घटना को लेकर रांची- पुरुलिया मुख्य मार्ग को घंटों जाम किया गया था. स्थानीय विधायक समेत आदिवासी समाजसेवी मौके पर पहुंचे थे. घटना के बाद गैरमजूरुआ जमीन पर बने आरोपियों के खटाल पर बुलडोजर चलाया गया था. मामले में 13 नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.