अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के नए महाप्रबंधक (जीएम) चित्तरंजन कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया. जीएम कार्यालय में निवर्तमान महाप्रबंधक के रामाकृष्ण ने उन्हें चार्ज सौंपा. इस मौके पर चित्तरंजन कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित 90 लाख टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यालय द्वारा बीएंडके क्षेत्र को 90 लाख टन कोयला उत्पादन और 96.50 लाख घनमीटर ओवरबर्डन (ओबी) निस्तारण का लक्ष्य दिया गया है. अब तक 39.30 लाख टन कोयले का उत्पादन और 47 लाख घनमीटर ओबी निस्तारण हो चुका है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.
जीएम ने कोयला डिस्पैच बढ़ाने के लिए रेल रैक की संख्या बढ़ाने और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने मजदूर, अधिकारियों और ट्रेड यूनियन नेताओं के सहयोग से उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा जताया. इस अवसर पर एएफएम जी चौबे, कारो परियोजना के पीओ सुधीर सिंहा, बोकारो कोलियरी के पीओ नवनीत कुमार सिंह, एरिया सर्वेयर राकेश चंदा, एसओ एक्स मनोज कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, टीएस चंदन कुमार सिंह और पीए लव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.