झारखंडPosted at: अगस्त 09, 2025 बदहाल सड़क से गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को असमय ही याद आने लगी है कीचड़नुमा होली, जिम्मेदार बने लापरवाह

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: लावालौंग प्रखंड मुख्यालय से पांकी मुख्य सड़क की बदहाली का जिल्लत स्कूली बच्चों को भी झेलना पड़ रहा है. अपने-अपने घरों से ठाट बाट के साथ ड्रेस वगैरह पहन कर निकलने वाले बच्चों का ड्रेस और जूते स्कूल पहुंचने तक बुरी तरह से कीचड़ में सराबोर हो जाता है. ग्यारहवीं कक्षा की सिफत प्रवीण, शोभा कुमारी एवं अन्य बच्चों नें बताया कि प्रखंड मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर मंधनियां पंचायत में हमारा घर है. सड़क की बदहाली के कारण हम पैदल आने को मजबूर हैं.जिसके कारण हर दिन स्कूल देर से पहुंचने के कारण कक्षा में विलंब होती है. पूर्व में जो भी सड़क ठीक था, उसमें वन विभाग के द्वारा मिट्टी भरवा कर इसे बुरी तरह से कीचड़ में तब्दील कर दिया गया है. कर्बला के आस-पास निवास करने वाले लोगों का कहना है कि प्रतिदिन सुबह से रात तक दर्जनों दो पहिया वाहन सवार यहां फिसल कर गिर रहे हैं. गलीमत रही है कि अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ. परंतु कुछ भी अप्रिय घटना होने की संभावना सड़क पर हमेशा बनी हुई है