न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ मच गई. इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सोमवार तड़के करीब 3 बजे हुआ जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में जमा थे. इस बीच एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर के टीन शेड पर गिर पड़ा. तार के गिरते ही उसमें दौड़ता करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु बुरी तरह घबरा गए और देखते ही देखते भगदड़ की स्थिति बन गई.
मरने वालों में लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं. दोनों को गंभीर अवस्था में त्रिवेदीगंज सीएचसी ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा हैं.