न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- इंफोसिस फाउंडेसन के पुर्व मैनेजर व लेखिका सुधामुर्ति की कुछ दिन पहले भारत के राज्य सभा की मेंबर बनी है. 3 जुलाई को राज्य सभा में जब उसने पहला भाषण दिया तो पीएम मोदी भी उनके बहुत मुरीद हो गए थे. सुधामुर्ति के लिए ये बहुत ही यादगार दिन रहा. उसके ठीक अगले ही दिन संयोग देखिए ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में दामाद ऋषि सुनक को हार का सामना करना पड़ा. ऋषि ब्रिटेन की राजनीति में बने रहेगे पर ब्रिटेन की कुर्सी उनके हाथ से निकल गई. ब्रिटेन में हुए चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के नेता ने अपनी हार स्वीकर कर ली है.
अबकी बार 400 पार
ब्रिटेन की 650 संसद वाली सीट में बहुमत के लिए 326 सीट की आवश्यक्ता होती है, हार की सूचना मिलने तक सुनक ने इस्तीफे का भी एलान कर दिया है. एग्जीट पोल के एक सर्वे के अनुसार लेबर पार्टी को 431 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था वहीं सुनक की कंजरवेटिव पार्टी के लिए 102 सीट की भविष्यवाणी की गई थी. परिणाम आने तक किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी को 415 सीटें मिली है, वहीं ऋिषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. बता दें कि ब्रिटेन मे 14 साल के एक लंबे अंतराल के बाद लेबर पार्टी की सरकार बनने जा रही है. अब तक के नतीजे में लेबर पार्टी 410 सीटें जीत चुकी है जबकि कंदरवेटिव पार्टी के खाते में 119 सीटें ही आ पाई है. बता दें कि 650 सीटों मे से 641 सीटो के नतीजों का एलान किया जा चुका है.
इमेनुएल मैक्रों का ट्वीट
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किएर स्टार्मर की जीत पर उन्हें बधाई दी है, उन्होने कहा कि हमलोग द्विपक्षिय सहयोग व युरोप के शांति सहयोग को लेकर काम करेंगे.
चार देश मिलकर बनता है यूके
युनाइटेड किंगडम इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलेंड और उत्तरी आयरलेंड से मिलकर बना है. ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव इन सभी देशों में शामिल होता है. यूके के 650 सीट वाले निर्वाचन क्षेत्र में 533 सीटें इंग्लैंड, 59 सी स्काटलैंड, 40 सीट वेल्स व 18 सीट उत्तरी आयरलैंड में पड़ता है. ये भी जाने के युके के अंतर्गत आने वाली सभी देशों में अलग अलग सरकार भी बनती है वहा अलग से भी चुनाव होते हैं.