अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
बुंडू/डेस्कः-राहे थाना क्षेत्र के मारनाडीह में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद व्यक्ति काफी देर तक सड़क पर बेसुध पड़ा रहा. उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लग पाने के कारण उन्होंने राहे थाना को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंच रही है.
घायल व्यक्ति की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. वह एक मोटरसाइकिल सवार था, जो दुर्घटना के बाद सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ था. समाचार लिखे जाने तक न तो उसकी पहचान हो सकी थी और न ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि समय रहते घायलों को इलाज मिल सके.