न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में सब्जी अब और महंगी हो गई हैं. प्याज की बढ़ती कीमतों के बाद अब आलू ने भी आम आदमी की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया हैं. पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य से बाहर आलू के निर्यात पर रोक लगाने के बाद झारखंड समेत कई राज्यों में आलू की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त आदेश जारी कर राज्य से बाहर आलू की सप्लाई पर रोक लगा दी हैं. जिसके तहत बंगाल-झारखंड बॉर्डर पर पुलिस द्वारा ट्रकों की जांच बढ़ा दी गई है और आलू लोड ट्रकों को झारखंड में प्रवेश से रोका जा रहा हैं. इस कारण झारखंड की मंडियों में आलू की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं.
बुधवार तक मंडियों में आलू 2800 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था, जो गुरुवार को 3200 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. इसका सीधा असर खुदरा बाजार पर पड़ा, जहां आलू की कीमत 28 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 32-35 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. वहीं, नया आलू 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा हैं.