सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मिस नत्सुमी कोबायाशी, मिस हितोमी शिमोजो और मिस सुषमा सेन आदर्श वाली जिसे जापान इंटरनेशनल एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम ने वर्ष 2019-23 के दौरान जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना में वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों को देखने के लिए रामगढ़ जिले के पतरातू ब्लॉक का दौरा किया. ओसाम गांव की संयुक्त वन प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया और कुरबीज गांव में विभिन्न कार्यों को देखा. उन्होंने पहले से किए गए कार्यों की सराहना की और यह समझने की कोशिश की कि संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के साथ और अधिक जुड़ने के लिए और क्या किया जा सकता है. इसके बाद संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के साथ आर्थिक जुड़ाव के अधिक अभिनव तरीकों, उनको और सशक्त बनाने, प्रशिक्षित करने और मजबूत करने के तरीकों पर डीएफओ रामगढ़ के साथ चर्चा की गई. क्षेत्र स्तर और मुख्यालय स्तर पर दौरे और बातचीत के आधार पर, एजेंसी झारखंड सरकार को अनुदान प्रदान करने के मॉडल पर निर्णय लेगी. टीम के साथ वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, परितोष उपाध्याय, एपीसीसीएफ, प्रशासन और रवि रंजन, एपीसीसीएफ, कैम्पा भी मौजूद थे.