न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को मुरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और CIB यूनिट रांची द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन आहट के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी. जांच के दौरान दो मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो छह नाबालिग लड़कियों को कथित तौर पर रोजगार के नाम पर आंध्र प्रदेश ले जा रहे थे. सभी नाबालिगों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.
प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जांच अभियान के दौरान आरपीएफ की टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति छह लड़कियों के साथ नजर आए. पूछताछ में जब लड़कियों ने अपने गंतव्य का नाम स्पष्ट रूप से नहीं बताया, तो शक गहराया. गहन पूछताछ के बाद दोनों युवकों की पहचान वीरेंद्र बेड़ियां (24 वर्ष) और जितेंद्र बेड़ियां (26 वर्ष), निवासी ग्राम डिमरा, थाना सिकदरी, जिला रांची के रूप में हुई.
दोनों ने स्वीकार किया कि लड़कियों को आंध्र प्रदेश के बेजूपाडा ले जाया जा रहा था, जहां उन्हें 10,000 से 12,000 रुपये मासिक वेतन, भोजन और आवास का लालच देकर बहलाया गया था. आधार कार्ड जांच में यह पुष्टि हुई कि सभी लड़कियां नाबालिग हैं.
पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों आरोपी संगीता कुमारी नामक महिला (वीरेंद्र की बहन) के लिए काम करते हैं. पुलिस ने उनके पास से 7 आधार कार्ड, 4 रेलवे टिकट, 1 पैन कार्ड, 2 मोबाइल फोन और ₹22,300 नकद बरामद किए हैं.
मामले में GRPF मूरी थाना में कांड संख्या दर्ज कर IPC की धाराओं 137(2), 143(3), 143(4), 143(5), 144(B) के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे अभियान का नेतृत्व RPF पोस्ट मुरी के निरीक्षक संजीव कुमार ने किया. उनके साथ उप निरीक्षक पवन कुमार, बसंत मलिक, एएसआई मनकू कुमार जायसवाल, महिला कांस्टेबल कृपावाई यादव, शशि कुमारी और CIB रांची पोस्ट के निरीक्षक लाल बहादुर, संदीप कुमार गुप्ता, कांस्टेबल अरविंद यादव जैसे अधिकारी मुस्तैदी से मौजूद थे.