Thursday, October 23, 2025

रश्मिका मंदाना ने शेयर की ''थम्मा'' के सेट से 8 अनदेखी तस्वीरें।

Editor Name: News11 Bharat

''थम्मा'' हॉरर-कॉमेडी में रश्मिका और आयुष्मान खुराना की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया.

रश्मिका ने सेट से तस्वीरें शेयर कीं और फैन्स को शूटिंग लाइफ का बैकस्टेज वाइब दिखाया.

एक तस्वीर में उनके पैर के नीचे नीला निशान दिखा- असली मेहनत की कहानी!

रश्मिका लिखती है कि "थम्मा यह फिल्म सिर्फ काम नहीं, बल्कि दिल, धैर्य, हंसी और चोटों की जर्नी रही."

रश्मिका ने डायरेक्टर, टीम और आयुष्मान खुराना को धन्यवाद कहा और उनके काम की खूब तारीफ की.

''थम्मा'' सिर्फ फिल्म नहीं, रश्मिका का अनुभव और मेहनत भी दर्शा रही है.