न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक करना और जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार को लेकर सोचने के लिए प्रेरित करना है. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि इस साल 2025 का थीम है, "मां बनने की उम्र वही जब तन और मन की तैयारी सही".
इसी क्रम में गुरुवार की शाम रांची के सदर अस्पताल परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में कई स्वास्थ्य अधिकारी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्य स्तर की फैमिली प्लानिंग नोडल पदाधिकारी डॉ. पुष्पा, IEC नोडल पदाधिकारी डॉ. लाल मांझी, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, कार्यक्रम समन्वयक गुंजन खलखो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, रीजनल कोऑर्डिनेटर श्वेता वर्मा, डीपीसी प्रीति चौधरी, जिला लेखा प्रबंधक तारापद कोइरी, सुशांत कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. रैली में एएनएम स्कूल की छात्राएं और उनकी NSS के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया. सभी ने हाथों में स्लोगन वाली तख्तियां लेकर लोगों को जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया.