न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज World Population Day यानी विश्व जनसंख्या दिवस है. दुनियाभर में आज (11 जुलाई) के दिन को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है. देशभर में बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल इसे एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल 1990 से 11 जुलाई को दुनिया भर में विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत UNO की ओर की गयी थी.
विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य
इस दिन का उद्देश्य वैश्विक हितधारकों का ध्यान जनसंख्या वृद्धि, पर्यावरण और विकास से उनके संबंधों और संबंधित मुद्दों पर केंद्रित करना है. इसके साथ ही इस दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
क्या है इसबार की थीम
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, विश्व जनसंख्या दिवस 2024 की थीम है- किसी को पीछे न छोड़ें, सभी की गिनती करें. इस साल का विषय वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए जनसंख्या डेटा एकत्र करने, उसका विश्लेषण करने और उसका उपयोग करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया है.