न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के एफसीआई गोदाम में इन दिनों अनाज की आवाजाही थमी हुई है और वजह है मजदूरों की हड़ताल, जो बीते 8 दिनों से लगातार जारी हैं. करीब ढाई सौ मजदूरों ने काम रोक दिया है, जिससे अनाज का उठाव और वितरण पूरी तरह से बाधित हो गया हैं.
मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार उनके पसीने की कमाई दबा कर बैठे हैं. हर 6 महीने में ठेकेदार बदल जाते है लेकिन बकाया का भुगतान कोई नहीं करता. करीब 20 लाख रूपए मजदूरी का बकाया बताया जा रहा है, जिससे नाराज मजदूर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. यह मामला आपूर्ति मंत्री इरफान अंसारी के संज्ञान में पहुंचा हैं. जानकारी के अनुसार, आज दोपहर 2 बजे के बाद खुद मंत्री एफसीआई गोदाम पहुंचेंगे और मजदूरों से मुलाकात करेंगे.