न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमरनाथ यात्रा एक बार फिर खराब मौसम की भेंट चढ़ गई हैं. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते बुधवार को बालटाल मार्ग पर रेलपथरी के पास भूस्खलन हो गया, जिससे यात्रा रुक गई. इस हादसे में राजस्थान की रहने वाली 55 वर्षीय श्रद्धालु सोना बाई की मौत हो गई जबकि 8 अन्य तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु भारी बारिश के बावजूद बालटाल रूट से पवित्र गुफा की ओर बढ़ रहे थे. तभी रेलपथरी के पास जेड मोड़ पर अचानक पहाड़ से पानी के साथ मलबा और बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर बहने लगे. इससे कई यात्री इसकी चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू की और सैकड़ों तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. घायलों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई. वहीं, अचेत अवस्था में मिली सोना बाई को बालटाल के बेस कैंप अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया हैं.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन अमरनाथ यात्रा को आज के लिए रोक दिया हैं. जम्मू यात्री निवास से गुरुवार को किसी भी जत्थे को रवाना नहीं किया गया हैं. प्रशासन ने साफ किया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, यात्रा पर रोक जारी रहेगी.
बावजूद इसके, सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. बारिश से प्रभावित ट्रैक की सफाई और मरम्मत का काम तेज़ी से किया जा रहा है, ताकि यात्रा को जल्द से जल्द दोबारा शुरू किया जा सके.