झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2024 कांके डैम में क्षमता से ज्यादा बढ़ा जलस्तर, खोले गए तीनों फाटक
निचले इलाके में बाढ़ जैसी हालात
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में हुई भारी बारिश के वजह से कांके डैम में क्षमता से ज्यादा जलस्तर बढ़ गया है. इसको लेकर डैम के तीनों फाटक खोल दिए गए हैं. बता दें कि कांके डैम की क्षमता 28 फीट से ऊपर पानी बह रहा है. तीनों फाटक खुलने से निचले इलाके में बाढ़ जैसी हालात बन गई है. आसपास के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पद रह है.