प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को ले चलाए जा रहे विशेष निगरानी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार एवं उनकी टीम द्वारा गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल कोच (ECOR 245814) में कोडरमा और गझंडी स्टेशन के बीच चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान दो संदिग्ध यात्रियों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान अबेता रैता (उम्र 23 वर्ष) एवं कुमारा गमंगा (उम्र 26 वर्ष), दोनों निवासी जिला गंजाम, उड़ीसा के रूप में हुई. तलाशी के क्रम में दोनों के पास से दो पीठू बैग में रखे कुल तीन पैकेट गांजा बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 7.230 किलोग्राम एवं अनुमानित बाजार मूल्य 1 लाख 8 हजार बताया गया है. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से गांजा लेकर बिहार के भभुआ रोड स्टेशन ले जा रहे थे. वहां एक अज्ञात व्यक्ति को गांजा सौंपना था, जिसके बदले उन्हें 10 हजार रुपये नकद मिलने वाले थे. आरपीएफ द्वारा कार्रवाई के पश्चात गांजा, दोनों आरोपी, उनके मोबाइल फोन, नगद राशि तथा अन्य जब्त सामानों के साथ सभी दस्तावेजों को राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) कोडरमा को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया.
रेलवे सुरक्षा बल की इस कार्रवाई की व्यापक सराहना की जा रही है. टीम द्वारा प्रतिबंधित सामानों की रोकथाम में यह एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है. गांजा बरामदगी और गिरफ्तार युवकों के मौके पर कोडरमा सीओ हलधर सेठी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.