न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड मुक्ति मोर्चा के दिवंगत नेता दुर्गा सोरेन की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर लोआडीह चौक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर झामुमो सांसद महुआ माजी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन की कुर्बानी और योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. झारखंड को उन पर गर्व है. महुआ माजी ने आगे कहा कि दुर्गा सोरेन ने आदिवासी समाज और राज्य के विकास के लिए जीवनभर संघर्ष किया. वे एक सच्चे जननेता थे, जिनकी सोच और सिद्धांत आज भी पार्टी के लिए मार्गदर्शक हैं.
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी लोआडीह चौक पहुंचे और दुर्गा सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि दुर्गा सोरेन का राजनीतिक जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है. कार्यक्रम में झामुमो के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए. सभी ने एक स्वर में दुर्गा सोरेन के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक माहौल रहा.