न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गोड्डा जिला में एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. मामला गोड्डा जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र कि है, जहां एक आदिवासी महिला के साथ दो युवकों के द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने अस्य है. बता दें कि घटना 24 मई की शाम की है.
पीड़िता सहयोगी के मुताबिक महागामा से ललमटिया होते हुए करमाटांड़ की ओर पीड़िता के साथ पैदल जा रहा था. इस दौरान एक पुलिया के पास दो युवकों ने पीड़िता के साथ सहयोगी को धमकाकर भगा दिया और महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने आज अपने परिजनों के साथ ललमटिया थाने में शिकायत दर्ज कराई. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. महागामा के एसडीपीओ चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.