अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड क्षेत्र के स्वांग अंतर्गत स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल स्वांग मैदान और ललपनिया में बुधवार को विश्व प्रयावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया. सत्यम ट्रस्ट के सदस्यों एवं सीआरपीएफ 154 डी बटालियन द्वारा वृक्षारोपण किया गया. वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत टीटीपीएस के जीएम अनिल कुमार शर्मा व डीजीएम ने वृक्षारोपण कर किया. उन्होनें पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया. टीटीपीएस के उप महाप्रबंधक और डीएवी ललपनिया के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने भी वृक्षारोपण किया. कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरुर लगाये. ताकि पर्यावरण का संतुलन नहीं बिगड़े और पृथ्वी को बचाया जा सके. सवांग में वृक्ष को बचाने का संकल्प भी लिया गया.
मौके पर सीआरपीएफ 154 डी बटालियन एचसी अनील कुमार, राजेश ग़ुज्जर, पूर्व मुखिया विनोद पासवान, मुन्ना सिंह, सीटी गणेश महतो, सरजन बेसरा, बीएसएफ जवान भोला चौबे, ट्रस्ट से बिनोद कुमार करमाली, राहुल पासवान, जीतेन्द्र, मनोज अमृत, महादेव, सुनील, प्रमोद, सावन, अनील, राजा, क्षितिज, अरुण, देव, रीतू, रेखा, रूपा, कविता, प्रीति, रेशमा, मनीषा, निक्की, प्रणिता, दीपिका, रीया, तुलसी देवी, आशा देवी, पार्वती देवी आदि लोग मौजूद थी.