न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज (23 अप्रैल) को यूएस के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आगरा ताजमहल का दीदार करेंगे. इसको लेकर उत्तरप्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल आज सुबह से दोपहर तक ताजमहल में आम लोगों की एंट्री बंद रहेगा. वहीं, बुकिंग विंडो भी बंद रंहेंगी. दरअसल, यूएस के उपराष्ट्रपति वेंस के साथ उनकी पत्नी ऊषा और बच्चे भी ताजमहल का दीदार करेंगे.
बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर हैं. यहां आकर उन्होंने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर समेत जयपुर और आगरा के कुछ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया है. और आज ताजमहल का दीदार करेंगे. इसके साथ ही यूपी सरकार ने आगरा शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है.
वह सुबह लगभग पौने दस बजे एयरफोर्स के तकनीकी एयरपोर्ट पर जयपुर से आएंगे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. जिसके बाद वहां से उपराष्ट्रपति का काफिला शिल्पग्राम के लिए प्रस्थान करेगा. वहां से वह गोल्फ कार्ट में सवार होकर सीधे पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे. यहां भी उनका स्वागत स्थानीय प्रशासनिक और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. अमेरिकी दूतावास को भेजे गए पांच गाइडों के नाम में से किसी एक या दो को उनके साथ भ्रमण के लिए लगाया जाएगा.