न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने के लिए नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. शनिवार को कचहरी चौक से रातू रोड तक अभियान चलाकर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई.
अभियान के दौरान कई अवैध ठेले, दुकानें और सड़क किनारे रखे सामान जब्त किए गए. यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद लोग सड़क किनारे सब्जी और फल बेचते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है. उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता शहर को जाम मुक्त बनाना है. अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे.
इस अभियान में रांची नगर निगम की टीम, स्थानीय पुलिस और यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने दुकानदारों और ठेलेवालों से अपील की कि वे निर्धारित जगहों पर ही दुकानें लगाएं और अतिक्रमण न करें.
स्थानीय व्यापारियों और ठेलेवालों में इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी भी देखी गई. उनका कहना है कि प्रशासन के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, जिससे उनकी रोजी-रोटी प्रभावित हो रही है. वहीं, यातायात पुलिस का कहना है कि आम जनता की सुविधा के लिए यह कार्रवाई जरूरी है.