झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 02, 2025 शराब दुकानों के हैंडओवर और टेकओवर का कार्य दूसरे दिन भी जारी, उत्पाद विभाग के कमिश्नर सहित कई अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब दुकानों के हैंडओवर और टेकओवर का कार्य दूसरे दिन भी जारी हैं. उत्पाद विभाग के कमिश्नर सहित कई अधिकारी कांके रोड स्थित शराब दुकान पहुंचे और स्टॉक सहित हैंडओवर और टेकओवर से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. उत्पाद विभाग के कमिश्नर रवि शंकर शुक्ला ने भी अधिकारियों के कई निर्देश दिए.
बता दें कि पहले दिन आज रांची जिले में 29 दुकानों के स्टॉक और कैश का पूरा मिलान हुआ था. दूसरे दिन तेजी से हैंडओवर और टेकओवर का कार्य करने का निर्देश हैं. इस दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ इंटरनल ऑडिटर, मैन पावर एजेंसी के कर्मी और मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे.