देश-विदेशPosted at: जुलाई 11, 2024 NEET-UG परीक्षा मामले में 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील विवेक तंखा ने बताया कि नीट यूजी (NEET-UG) परीक्षा मामले में 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील हैं. यह 24 लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है. विवेक तंखा ने सवाल उठाते हुए कहा कि NTA इस मामले में क्या कर रही है? इस संस्थान में राजनीतिक पार्टी के लोग क्या कर रहे हैं और उन्हें क्यों बैठाया गया है. यह एग्जाम जरूर होना कहहीये. उन्होंने कहा कि हर बच्चा पढ़ता है, मेहनत करता है और जब उनके साथ अन्याय होता है तो वह बकरा बन जाता है. यह देश के युवाओं का सवाल है.