सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव में शिक्षा की स्थिति तो है लेकिन मिट्टी से बनी सड़क बदहाल है अत्यधिक वर्षा होने के कारण सड़क की स्थिति काफी दयनीय है बच्चों को पढ़ने के लिए पिता का भी संघर्ष का सामना करना पड़ता है बरसात के इस मौसम में टेरपा गांव के बगल रेलवे लाइन का अंदर ग्राउंड पासिंग बना है जहां घुटने भर पानी भरा रहता है इससे छोटे-छोटे बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं लोगों की भी स्थिति यही है.
जूनियर पब्लिक स्कूल टेरपा में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे को उसके पिता मंसूर मुर्मू के द्वारा अपने गांव महुआ टोला से टेरपा ले जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है कारण है रेलवे ओवर ब्रिज के अंडरग्राउंड पासिंग जहां घुटने भर पानी भरा हुआ है वही रेलवे विभाग इस मामले में अपना पल्ला झाड़ने हुए दिखता है. इस तरह की स्थिति एक नहीं है पतरातू प्रखंड के संकुल गांव में रेलवे अंडरग्राउंड पासिंग, जयनगर गांव के अंडरग्राउंड पासिंग की स्थिति भी यही है जिससे आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: लातेहार विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा सत्र में बालूमाथ एवं बारियातु डिग्री कॉलेज बनाने की मांग की