झारखंडPosted at: जुलाई 08, 2025 बच्चे को टेबल फैन से लगा बिजली का झटका, अस्पताल में चल रहा इलाज
सुमित पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र स्थित सयाल मोड निवासी राजकुमार लोहार के पुत्र दक्ष कुमार (उम्र 3 वर्ष) को घर में टेबल फैन से बिजली का झटका लगा. आनन फानन में परिजनों द्वारा भुरकुंडा सी सी एल अस्पताल लाया गया, वहां से एंबुलेंस के माध्यम से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य पतरातू लाया गया. जहां डॉक्टर अमित तिर्की ने गंभीर व्यवस्था देखकर तुरंत रेफर कर दिया.