न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 22 जनवरी को एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में हिंदपीढ़ी के पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम और उनके तीन भाइयों पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक गई हैं. झारखंड हाईकोर्ट ने इनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी हैं. इससे पहले रांची सिविल कोर्ट ने भी इनकी याचिका ठुकरा दी थी. आरोपियों में असलम के साथ आसिफ हुसैन, अकरम उर्फ राजू और दिलावर हुसैन उर्फ मुन्ना शामिल हैं. सभी आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोजाहिद नगर के निवासी हैं.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 22 जनवरी की हैं. आरोप है कि एक युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर इरशाद उर्फ अप्पू नामक युवक को आरोपियों ने पहले बेरहमी से पीटा और बाद में उस पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. पीड़ित के पिता कलीम ने 23 जनवरी को हिंदपीढ़ी थाना में चारों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि सभी आरोपी हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बावजूद मोहल्ले में खुलेआम घूम रहे है और पुलिस गिरफ्तारी के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं.