अनवर शरीफ/न्यूज़11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक संगठन लोकतंत्र के महापर्व मैं अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं इसी के तहत आदिवासी कुड़मी समाज भी पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के कई लोकसभा सीट पर अपनी उम्मीदवार उतरने की घोषणा कर रहा है. जहां आरक्षित झाड़ग्राम लोकसभा सीट से सूर्य सिंह बेसरा के नाम की घोषणा की गई है.
वहीं, आदिवासी कुड़मी समाज के अध्यक्ष दीपक रंजीत महतो ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कुड़मी बहुल क्षेत्र से आदिवासी कुड़मी समाज अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है जहां हम लोगों के द्वारा समाज के लिए किए गए काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे.
वहीं, झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्र एवं झारखंड के कई लोकसभा सीट पर आदिवासी कुड़मी समाज अपने उम्मीदवार मैदान मेंउतरेगी. इन सभी क्षेत्रों में कुड़मी समाज की अधिक भागीदारी हैं. जहां हमें इन सभी क्षेत्र में लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है.