Thursday, May 29 2025 | Time 06:46 Hrs(IST)
झारखंड


झाड़ग्राम लोकसभा सीट से सूर्य सिंह बेसरा होंगे आदिवासी कुड़मी समाज के उम्मीदवार

झाड़ग्राम लोकसभा सीट से सूर्य सिंह बेसरा होंगे आदिवासी कुड़मी समाज के उम्मीदवार
अनवर शरीफ/न्यूज़11भारत

जमशेदपुर/डेस्क: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक संगठन लोकतंत्र के महापर्व मैं अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं इसी के तहत आदिवासी कुड़मी समाज भी पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के कई लोकसभा सीट पर अपनी उम्मीदवार उतरने की घोषणा कर रहा है. जहां आरक्षित झाड़ग्राम लोकसभा सीट से सूर्य सिंह बेसरा के नाम की घोषणा की गई है. 

 

वहीं, आदिवासी कुड़मी समाज के अध्यक्ष दीपक रंजीत महतो ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कुड़मी बहुल क्षेत्र से आदिवासी कुड़मी समाज अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है जहां हम लोगों के द्वारा समाज के लिए किए गए काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

 


 

वहीं, झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्र एवं झारखंड के कई लोकसभा सीट पर आदिवासी कुड़मी समाज अपने उम्मीदवार मैदान मेंउतरेगी. इन सभी क्षेत्रों में कुड़मी समाज की अधिक भागीदारी हैं. जहां हमें इन सभी क्षेत्र में लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है.
अधिक खबरें
NCST की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने BCCL के अधिकारियों के साथ की बैठक, विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:30 PM

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने बुधवार को धनबाद में बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बीसीसीएल में कार्यरत अनुसूचित जनजाति कर्मियों के मुआवजा, अनुकंपा पर आधारित नौकरी व उनके पुनर्वास से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा बीसीसीएल के हर विभाग में रिक्त पद, रोस्टर के आधार पर नियुक्ति समेत बैकलाग नियुक्ति से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

रघुवर दास बताएं - उनके समय में क्यों नहीं बनी पेसा नियमावली? : विनोद कुमार पांडेय
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 8:15 PM

झारखंड में भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा हेमंत सरकार पर लगाए गए आरोपों पर सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा और रघुवर दास आदिवासी समाज के मुद्दों को लेकर केवल राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, न कि समाधान देना.

रांची समेत अन्य जगहों पर नजर आया चांद, 07 जून को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:40 PM

दारूल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड रांची के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि ज़ीक़ादा 1446 हिजरी महीने की 29 तारीख और 28 मई 2025 दिन बुधवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने का चांद रांची सहित देश के विभिन्न स्थानों में आम तौर पर नजर आया है. इस लिए 29 मई 2025 दिन गुरूवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की पहली तारीख़ है और 07 जून 2025 दिन शनिवार को ज़िल्हीज्जा 1446 हिजरी महीने की दस तारीख़ यानी ईद उल अजहा (बकरीद) है. उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार, उडीशा व झारखंड, फुलवारी शरीफ पटना का है.

आईपीएस मनीष टोप्पो ने खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में ग्रहण किया पदभार
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 7:29 PM

आईपीएस मनीष टोप्पो ने आज (बुधवार) को खूंटी जिला के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. बता दें कि बीती शाम को झारखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफ़र किया गया था.

विदेशी धर्म के प्रभाव में झारखंड में पेसा कानून लागू नहीं कर रही हेमंत सरकार: रघुवर दास
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 6:50 PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोला. रघुवर दास आज प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. रघुवर दास ने कहा हेमंत सरकार विदेशी धर्म मानने वालों के दबाव में राज्य में पेसा कानून लागू नहीं कर रही. एक सरना समाज के मुख्यमंत्री होने के बावजूद राज्य का जनजाति समाज अपनी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था से वंचित है. कहा कि झारखंड के वीर महानायकों जिसमें धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा,सिदो कान्हू, पोटो हो ने अंग्रेजों से इसी स्वशासन की व्यवस्था केलिए लड़ाइयां लड़ी, संघर्ष किया ,अपने बलिदान दिए.