न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रातू रोड में लुक्स नाम के ब्यूटी पार्लर के उद्घाटन के अवसर पर रांची पहुंची बॉलीवुड सेलिब्रिटी सनी लियोनी और उनके पति डेनियल बीबर जब वापस जाने के लिए निकले तो किन्नरों की एक टोली ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की जिद करने लगे. इस दौरान हिजड़ों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. उन्होंने कहा कि हम सनी लियोन के जबरदस्त फैन हैं. यह बात सनी लियोन ने सुन ली और फिर उनमें से एक को नजदीक बुलाकर उन्हें अपने कार का गेट खोलकर सेल्फी लेने की इजाजत दी.
सनी की एक झलक पाने के लिए निर्माणधीन फ्लाईओवर पर चढ़े लोग
सेल्फी लेने के बाद वह बेहद खुश थी. उन्होंने न्यूज़ 11 से कहा कि वह सनी लियोनी के बहुत जबरदस्त फैन हैं. उन्होंने उनके कई आइटम सॉन्ग देखें हैं. जब हमें पता चला कि सनी रांची आई है तो हम सब काम छोड़-छाड़ कर उन्हें देखने पहुंच गए. सनी को देखने के लिए निर्माणधीन रातू फ्लाईओवर पर भी लोग चढ़े हुए थे. इस दौरान सनी ने सबका हाथ हिलाकर अभिवादन किया.