न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां के हरदौली गांव में 35 वर्षीय युवक अशोक ने शराब के नशे में वो कर डाला जो शायद ही किसी ने सोचा हो. अशोक ने घर में रेंग रहे एक जिंदा सांप को पकड़कर न सिर्फ दांतों से काटा, बल्कि उसे चबाकर खा भी गया.
क्या है पूरा मामला?
ये घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र की हैं. परिजनों के मुताबिक, अशोक ने भारी मात्रा में शराब पी रखी थी और घर में ही नशे में झूम रहा था. तभी अचानक उसकी नजर एक सांप पर पड़ी. इससे पहले कोई उसे कुछ समझ पाता, अशोक ने सांप को उठाया और उसे खाने लगा. उसकी मां ने यह नज़ारा देखा तो शोर मचाया, जिससे बाकी परिजन दौड़े चले आए.
हैरानी की हद तो तब हो गई जब परिजनों ने देखा कि अशोक के मुंह से सांप के टुकड़े निकल रहे थे. आनन-फानन में उसे पानी पिलाया गया और बबेरू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल अशोक का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टर विनीत सचान की निगरानी में किया जा रहा हैं. डॉक्टरों के अनुसार सांप संभवतः विषैला नहीं था, वरना मामला जानलेवा हो सकता था. युवक की हालत अभी स्थिर है, लेकिन निगरानी में रखा गया हैं.