न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दुनिया में आए दिन कई ऐसी चीजें होती है जो आम लोग के समझ से बिलकुल बाहर है. कई बार तो ऐसी चीजें देखने को मिलती है जो मन में आपदा जैसी बातें लाकर डरा देनें के लिए काफी होती है.एक ऐसा ही मामला फ्लेरिडा से सामने आया है जहां सोशल मीडिया पर एक मछुआरे ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है जो समझ से बाहर है. इस वीडियो में आसमान में छाए बादलों के बीच कई बड़े छेद दिखाई दें रहे है है. मछुआरे ने इस वीडियो के कैप्शन में ( हम ऑफ की वेस्ट में फिशिंग कर रहे हैं. क्या किसी ने कभी ऐसा बादल देखे हैं? ) लिखा है.टिकटॉक पर वीडियो @blacktiph से शेयर किया गया है. बता दें कि इसे अब तक 60 लाख लोगों ने देखा है.
यूजर ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो पर कई लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए. एक यूजर ने कमेंट किया है कि Aliens का हमला होने वाला है या कोई अनहोनी होने वाली है. ये बादल ऐसे क्यों हैं'. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि दगी के 50 सालों में कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने एलियन अटैक की काफी फिल्में देख ली हैं ताकि मैं जान सकूं कि ये क्या है.
नासा ने दिया जवाब
बता दें कि ये वीडियो जनवरी में शेयर किया गया था. अब इस वीडियो पर नासा से जवाब दिया है. नासा ने अपने टेरा उपग्रह से अजीब दिखने वाले बादलों की तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया कि - इन्हें कैवम बादल, या 'होल-पंच क्लाउड' कहा जाता है. इस घटना पर गहन शोध 1940 के दशक से ही कर रहे हैं, लेकिन 15 साल पहले ही उन्हें इसका कारण पता चला गया था.