न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: गायत्री परिवार हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परिक्षा 2024 में राम कृष्णा एकादमी बुढ़मू के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया. परीक्षा में सफल छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और मोमेंटो शनिवार 11 बजे देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर छात्रों को नशा से होने वाले नुकसानों के बारे में जानकारी दी गई और नशा से संबंधित पुस्तकों का वितरण भी किया गया. राम कृष्णा एकादमी बुढ़मू के चेयरमैन राम कृष्णा साहू ने बताया कि परीक्षा में 5वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया था और 16 छात्रों को सफलता मिली हैं.
निदेशक विरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा में छात्रों को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े सवालों के जवाब देने थे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, गायत्री परिवार सदस्य बसंत प्रसाद सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे. सफल छात्रों में शिल्पा कुमारी, सत्यम कुमार, मानवी प्रभा, शिबानी कुमारी, प्रियांशू शिखर, अनुष्का कुमारी, हिमांशू कुमार, रिशू राज, प्रेरणा कुमारी, देवाशीष कुमार, मनिषा कुमारी, अंकित सिंह, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार, अनुप्रिया, रिंकी कुमारी का नाम शामील हैं.