मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: करीम सिटी कॉलेज भूगोल विभाग के सेमेस्टर 1, 2 और 5 के छात्र परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय पहुंचे. भूगोल विभाग के हेड प्रोफेसर आले अली के नेतृत्व में छात्रों ने यहां परमाणु ऊर्जा की जानकारी हासिल की. परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में कई भ्रम फैले हुए हैं. इन जानकारी से छात्रों का भ्रम दूर हुआ और उनके बीच जागरूकता आई. यहां छात्रों ने भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी जे भाभा के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री देखी. निदेशालय के वैज्ञानिकों ने रेडियोएक्टिव पदार्थ की उपयोगिता के बारे में छात्रों को बताया.
वैज्ञानिकों ने छात्रों को बताया कि रेडियोएक्टिव पदार्थ से ऊर्जा उत्पादन कृषि और चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने भी अपने भाषण में वैज्ञानिक क्षेत्र में भारत में हो रहे नवाचार का महत्व बताया। निदेशालय के भौतिक विभाग में छात्रों ने यूरेनियम सेंसर और डिटेक्टर के बारे में जाना. भू विज्ञान प्रयोगशाला में छात्रों को चट्टानों में परमाणु खनिज की गणना की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए वह माइक्रोस्कोप दिखाई जिससे यह गणना की जाती है. भू वैज्ञानिकों ने छात्रों को खेतों पर सर्वेक्षण की विधि और चट्टान के वर्गीकरण के बारे में जानकारी दी.