झारखंड » रांचीPosted at: जून 16, 2025 तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा केंद्र ION DIGITAL ZONE IDZ में छात्रों ने जमकर काटा बवाल
न्यूज11 भारत
रांची/ डेस्कः- आरआरबी एनटीपीसी रेलवे का परीक्षा केंद्र में जमकर बवाल होने की खबर सामने आ रही है. रांची के तुपुदाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा केंद्र ION DIGITAL ZONE IDZ में ये पूरा बवाल हुआ. छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के बीच में ही कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया लेकिन वही कुछ अभ्यर्थियों का कंप्यूटर काम कर रहा था, लेकिन मौके पर कोई भी एग्जामिनर मौजूद नहीं था लेकिन कुछ अभ्यर्थी परीक्षा को दे रहे थे और कुछ लोगों के द्वारा उन्हें प्रश्न के उत्तर भी बताए जा रहे थे जिसे लेकर ही अभ्यर्थियों ने विरोध किया. विरोध के बाद एक नोटिस भी चिपकाया गया जिसमें लिखा गया है कि जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा बाधित हुई है उन्हें दूसरा मौका दिया जाएगा लेकिन अभ्यर्थियों कुमांग है कि अगर परीक्षा रद्द होती है तो सभी की रद्द हो क्योंकि जो छात्र परीक्षा दे रहे थे उन्हें चीटिंग कार्य जा रहा था जो कही न कही गलत है ऐसे में इस पूरे सीनेटर की परीक्षा रद्द की जाए.