प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत
हजारीबाग/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक और हिन्दुत्व की प्रखर वक्ता माधवी लता बरही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. शुक्रवार को उनका बरही चौक पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जनसभा और जनसंपर्क सभाओं में शामिल होंगी. उक्त कार्यक्रम के तहत बरही में विजैया बाजार, करियातपुर बाजार में संबोधन, बरही चौक पर जनसंपर्क सभा, सरैया स्कूल मैदान में भाषण आयोजित किया गया है.
इस मौके पर भाजपा की ओर से स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता के साथ संवाद करने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. पार्टी का मानना है कि माधवी लता की उपस्थिति से न केवल भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के पक्ष में माहौल बनेगा, बल्कि हिन्दुत्व के मुद्दों पर भी जनता को भाजपा की नीतियों और विचारधारा से जोड़ा जा सकेगा. बरही विधानसभा क्षेत्र में इस समय चुनावी सरगर्मियां चरम पर हैं और हर पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार कर रही है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, आजसू बरही विधानसभा प्रभारी राजसिंह चौहान, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, आकाश जयसवाल समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे.