राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: गेट 2025 परीक्षा में बोकारो थर्मल सीसीएल कॉलोनी की रहने वाली सोनाली कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक में 21 वा स्थान हासिल कर बोकारो थर्मल सहित बेरमो का नाम रोशन किया है. सोनाली इंग्लिश फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी हैदराबाद की विद्यार्थी है. इससे पहले सोनाली नेट की परीक्षा भी क्वालीफाई कर चुकी है. सोनाली का गेट स्कोरिंग 723 है.सोनाली के पिता सुशील कुमार सिंह लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा के अध्यक्ष है. सुशील कुमार सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री सोनाली गेट की तैयारी अपने घर से ही किया था . इसके लिए कोई कोचिंग भी सोनाली ने नहीं ली है . सेल्फ स्टडी पर ही उन्होंने यह रैंक हासिल किया है. उन्होंने अपनी बेटी के प्रति गर्व जताया और कहा कि हमेशा से पढ़ाई के प्रति सोनाली का रुचि काफी अधिक रहा है.