अमित दत्ता/न्यूज11 भारत
सोनाहातू/डेस्क: सिंगापुर में आयोजित लॉयन्स सिटी कप वर्ल्ड बॉल 2025 में भारत का परचम एक बार फिर ऊंचा लहराया है. भारत की लॉन बॉल टीम से खेलते हुए सोनाहातू के पुतूल और दिनेश कुमार महतो की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर देश और झारखंड को गौरवान्वित किया.
दोनों खिलाड़ियों की यह उपलब्धि न केवल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, बल्कि देश के लिए भी सम्मान की बात है। पुतूल और दिनेश इससे पहले भी कई बार मेडल जीतकर इंडिया टीम को गौरव दिला चुके हैं. उनकी मेहनत, लगन और खेल के प्रति समर्पण ने आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.
सिल्वर मेडल जीत की इस उपलब्धि पर सोनाहातू क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल हैं
सुषेण प्रमाणिक (आजसू प्रखंड अध्यक्ष), सुकरा मुण्डा (पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष), श्याम कुमार महतो, विरेंद्र सिंह मुण्डा, मुखिया सावना महली, मुखिया प्रतिनिधि फणिभूषण मुण्डा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि क्षेत्रमोहन सिंह मुण्डा, पंसस रूपकुमार साहू, मिहिर महतो, हलधर सिंह मुण्डा, कालीचरण महतो, विरेंद्र लोहरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, सभी ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.