न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पैरासिटामोल, हर घर में आसानी से मिल जाता है, यह कॉमन दवा है जो सिर दर्द, बदन दर्द , बुखार में हर कोई इस्तेमाल करता है , क्या आप जानते हैं पैरासिटामोल के इस्तेमाल से आपके लिवर में हो सकती है दिक्कतें , तो आइए जानते हैं लिवर से जुड़ी सवालों पर डॉक्टर ने क्या जवाब दिया .
Paracetamol वाकई लिवर के लिए खतरनाक है ?
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. शिव कुमार सरीन ने एएनआई के इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या सच में पैरासिटामोल से लिवर को खतरा है तो उन्होंने जवाब दिया कि हां, अगर बात करे अमेरिका की तो अमेरिका और लंदन में लिवर डैमिज की सबसे ज्यादा कारण पैरासेटामॉल को बताया जा रहा. कुछ लोग बीमार होने पर बिना सोचे समझे पैरासिटामोल की गोली कहा लेते हैं ,यह शरीर के लिटीए बिल्कुल ठीक नहीं है .डॉक्टर कहते हैं कि ये बॉडी की कैपेसिटी के मुताबिक लेनी चाहिए. 2-3 गोली बहुत होती है . अगर लेनी भी है तो आधी गोली को 3 या 4 बार लें। ज्यादा लेना नुकसान दायक है .
क्या कॉफी फायदेमंद है लिवर के लिए ?
डॉक्टर सरीन से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या ब्लैक कॉफी लिवर को बचाती है तो उन्होंने जवाब में कहा हाँ ,अगर आप ब्लैक कॉफी को भी हिसाब से लेते हैं तो यह आपको क्रोनिक लीवर रोग, लीवर कैंसर या फैटी लीवर रोग होने कि संभावना को कम करता है.