झारखंडPosted at: जून 16, 2025 ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने की क्राइम मीटिंग, ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी और डीएसपी को दिए कड़े निर्देश
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारी और डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग के दौरान सभी अधिकारी मौजूद रहे. ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने ग्रामीण क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास बनाया जायेगा. साथ ही जनता के साथ पुलिस के अच्छे रिश्ते थाना स्तर पर ग्रामीणों के साथ इस लिए बैठक करने को कहा गया है.
ग्रामीण एसपी ने मई या उससे पहले हुए अपराधी घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. कांड के अनुसंधान को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश भी गया है. क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक में ग्रामीण एसपी ने कड़े निर्देश दिए हैं. जेल से छूटने वाले अपराधियों पर नजर रखे. महिला सुरक्षा व बच्चों के मामले में थाना प्रभारी गंभीरता से कार्रवाई करें.