Wednesday, Jul 9 2025 | Time 03:23 Hrs(IST)
झारखंड


स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में मेला तैयारी की समीक्षा, हर स्तर पर चौकसी और समर्पण!

श्रावणी मेला 2025 में पहली बार AI और ड्रोन टेक्नोलॉजी का जलवा – श्रद्धालुओं की सेवा में नई क्रांति!
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में मेला तैयारी की समीक्षा, हर स्तर पर चौकसी और समर्पण!

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: देवघर परिसदन में आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा आपदा प्रबंधन विभाग डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में स्वास्थ्य सुविधा, खाद्य आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, AI टेक्नोलॉजी के उपयोग, ड्रोन से ब्लड सप्लाई, नकली दवाओं की निगरानी तथा मिलावटी खाद्य पर नियंत्रण जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने पीपीटी के माध्यम से सभी विभागीय तैयारियों की प्रस्तुति दी.
 
डॉ. अंसारी ने बताया कि इस वर्ष श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 32 अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र, 41 एंबुलेंस और 160 चिकित्सकों की तैनाती की गई है. 300 प्रकार की विशेष दवाओं की अग्रिम आपूर्ति कर ली गई है, जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके. मेला क्षेत्र में पहली बार AI आधारित निगरानी प्रणाली लगाई जा रही है, जो भीड़ नियंत्रण, चिकित्सा जरूरतों की पूर्व जानकारी, आपदा की पूर्व चेतावनी जैसे मामलों में कारगर साबित होगी. यदि किसी श्रद्धालु को तुरंत रक्त की आवश्यकता होगी, तो ड्रोन के माध्यम से ब्लड बैंक से रक्त की आपूर्ति की जाएगी – यह देश में किसी मेले में पहली बार हो रहा है.
 
डॉ. अंसारी ने स्पष्ट कहा कि नकली दवाओं पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा, इसके लिए औषधि निरीक्षण दल गठित किया गया है. किसी भी संदिग्ध दवा की तत्काल जांच कर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नशाखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्पेशल टीम, ड्रग इंस्पेक्टर और जिला पुलिस संयुक्त रूप से गश्त करेंगी. डॉ. अंसारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में बिकने वाले खाद्य पदार्थों में किसी प्रकार का रंग, मिलावट या हानिकारक सामग्री नहीं होनी चाहिए. ऐसा पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सहित जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.
 
श्रावणी मेला के दौरान किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया जाएगा, जो हर स्थिति के लिए तैयार रहेगी. साथ ही, आपातकालीन चिकित्सा वाहन, संपर्क कंट्रोल रूम, तथा सर्विलांस टीम सक्रिय रहेंगी. बैठक में देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, निदेशक अभियान (NHM) शशि प्रकाश झा, एमडी कॉरपोरेशन अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

 

 

अधिक खबरें
गावां में मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जमीन के बजाय, हवा व नदी में बनाया गया है कुंआ
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:19 PM

आपने आज तक यही सुना होगा कि कुंआ जमीन में खुदाई कर बनाया जाता है. परंतु गावां प्रखण्ड एक ऐसा प्रखण्ड है जहां जमीन से 15 फिट ऊपर हवा में भी कुंआ दिखाई देगा, ऐसा एक दो नहीं बल्कि दर्जनों हैं.

चाईबासा बरकेला में जंगली भालू के हमले से युवक हुआ लहूलुहान
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:13 PM

चाईबासा के बरकेला में जंगली भालू के हमले से 30 वर्षीय टीपू कायम गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार रात की है जब टीपू के आंगन में लगे कटहल को खाने के लिए एक भालू अपने दो बच्चों के साथ आया था.

पोखरीकला कर्बला कमिटी गठित, आगामी मुहर्रम में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध का फैसला
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:08 PM

मुहर्रम के समापन के बाद मंगलवार को पोखरीकला में कर्बला कमिटी की एक अहम बैठक हाजी मुमताज़ अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समुदाय के लोगों की मौजूदगी में आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्वक और परंपरागत तरीके से मनाने को लेकर कई निर्णय लिए गए.

चंदवा के अभिजीत प्लांट से चोरों के द्वारा चोरी कर भाग रहे स्क्रैप लोड़ पिकअप को प्रशासन ने किया जब्त
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 11:00 PM

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े अभिजीत प्लांट के बाद अब अनगड़ा स्थित एस्सार पावर प्लांट से भी स्क्रैप की चोरी जोरो पर है. सूत्र बताते हैं कि संगठित चोर गिरोह के द्वारा विगत कुछ दिनों से सैकड़ों की संख्या में चोर गिरोह के लोगों द्वारा एस्सार प्लांट से स्क्रैप की चोरी की जा रही है.

भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव में मोहर्रम जुलूस का हुआ आयोजन, कई गांवों से लोग शामिल होकर किया अस्त्र शस्त्र का परिचालन
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 10:48 PM

सेंट्रल मोहर्रम कमिटी डोम्बा के तत्वाधान में मंगलवार को इमाम हुसैन की सहादत में मनाया जाने वाला मुहर्रम का त्यौहार भरनो प्रखंड के डोम्बा गांव स्थित बाजार टांड़ में अक़ीदत मंदी भाईचारागी और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर डोम्बा, नरौली,रायकेरा भड़गांव, डाडहा,सरगांव,अम्बोवा, डुडीया,नवाटोली आदि गाँव के खिलाड़ी बाजा गाजा के साथ डोम्बा गाँव के कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर अस्त्र सशत्र का प्रदर्शन किया. जहा मुख्य अतिथि समाजसेवी किशोर साहू थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मोकिम अंसारी, सकीम अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया.