न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सक्रिय टुकटुक लूट गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक ई-रिक्शा चालक से लूट की वारदात के बाद पुलिस की सक्रियता से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा समेत कुल 9 ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, वारदात उस वक्त हुई जब कुछ युवक यात्री बनकर ई-रिक्शा में सवार हुए. रास्ते में चालक को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसकी आंखों में मिर्च डालने और हाथ-पैर बांधकर हमला करने की साजिश थी. हालांकि, ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर मौके पर भीड़ जुट गई, जिससे घबराकर आरोपी भाग खड़े हुए.
घटना की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा. पूछताछ में लूट से जुड़े और मामलों का भी खुलासा हुआ. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी और लूट के कुल 9 ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले को लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है.