न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी सहित पूरा राज्य अलर्ट मोड पर है. राज्यभर में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं तो विशेष तौर पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है. सीआईएसएफ कमांडेंट मनीष कुमार की अगुवाई में सीआईएसएफ के द्वारा चेकिंग अभियान को अंजाम दिया जा रहा है. और इस टीम में स्निफर डॉग पूरे परिसर और गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं तो वहीं सीआईएसएफ की qrt और बम स्कॉट की टीम भी मौके पर मौजूद है.
मामले पर सीआईएसएफ कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है, लेकिन 15 अगस्त को देखते हुए दोगुना अलर्ट जारी किया गया है. सीआईएसएफ और झारखंड पुलिस के जवान इस सघन चेकिंग अभियान को अंजाम दे रहे हैं.