झारखंड » रांचीPosted at: मई 11, 2025 रांची: दलादली ओपी क्षेत्र में कार में लगी आग, धूं-धूं कर जलती रही कार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दलादिली ओपी के अंतर्गत देर रात एक चार पहिया वाहन कार में आग लग गई. आग इतना जोरदार बढ़ गया कि पुरी कार धू-धू कर जलती रही अस्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके, आखिर में दमकल गाड़ी पहुंची और जली हुई आग को बुझाया गया समाचार लिखे जाने तक आग लगने की पुस्टि नहीं हो सकी है.