पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर घाघरा सहित प्रखंड क्षेत्र के 11 शाख में लेनदेन सहित अन्य सेवा पूर्ण रूप से बाधित है जिससे प्रतिदिन ग्रामीण महिला पुरुष छात्र-छात्राओं को उप डाकघर का चक्कर काट कर बैरंग वापस जाना पड़ रहा है इन्हें जवाब देने के लिए भी कोई डाककर्मी यहां उपस्थित नहीं है यहां बता दे प्रत्येक दिन लाखों रुपए का लेन देन ऐस बी आर डी अकाउंट के साथ पोर्टल बीमा भी होते है.
बीमा का पैसा जमा नहीं होने से फेल हो सकती बीमा बड जायेगी परेशानी
यदि उप डाकघर की यही स्थिति रही तो बीमा फेल होने पर किसी भी अनहोनी या आकस्मिक घटना होने पर बीमा संबंधी कोई लाभ बीमा धारक को नहीं मिल पाएगा ना ही कोई भुगतान हो पाएगा जो एक बड़ा चिंता का विषय है.
रजिस्ट्री नही हो रहा है स्पीड पोस्ट के साथ जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
डाक सेवा बाधित होने से न्यायालय के आदेश रजिस्ट्री तिथि स्पीड पोस्ट के साथ कुछ भी सरकारी कार्य नहीं हो पा रहा है साथ ही बेरोजगार युवक युवतियों के रोजगार के जॉइनिंग लेटर उपलब्ध नहीं हो रहा है परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यदि अभिलंब डाक सेवा दुरुस्त नहीं किया गया तो भविष्य में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है पते की बात तो यह है कि डाककर्मी कार्यालय से हमेशा नदारत रहते है और इसे देखने वाला कोई अधिकारी भी नहीं है। वही डाकपाल से दूरभाष से पूछने पर बताया कि एक सप्ताह पूर्व में बज्रपात होने के कारण लिंक का जो रुउटर खराब हो गया है जिसकी सूचना हम लोगों ने गुमला को दे दिया है