झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 05, 2025 गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को पुलिस ने लिया रिमांड में, पतरातू थाना में हो रही पूछताछ
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पतरातू सर्किल पुलिस ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को बुधवार रात 9:00 बजे पतरातू थाना परिसर में रिमांड में लेकर पूछताछ के लिए लाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अमन श्रीवास्तव के खिलाफ रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ,भदानी नगर, पतरातू, बरकाकाना सहित विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं. पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद कई मामले उदभेधन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.