आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा - बिहार में लागू शराब बंदी के बावजूद कोडरमा के सतगावां के रास्ते लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामला सतगावां थाना क्षेत्र के दर्शननाला के पास का है. जहां पुलिस ने बाहर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में बियर की बोतले बरामद की है. इसके अलावा पिकअप वैन को एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो से भी कार्टून में बंद बियर की बोतलों को जब्त किया गया है.
इस मामले में स्कॉर्पियो के चालक राजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजन कुमार बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. बरामद बीयर की कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि शराब तस्करी को रोकने के लिए कोडरमा पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है और सीमावर्ती क्षेत्रों में खास तौर पर निगरानी बरती जा रही है.