Sunday, May 18 2025 | Time 03:08 Hrs(IST)
झारखंड


PM Modi in Jharkhand LIVE: खुली गाड़ी में सवार होकर निकले PM Modi, रोड शो में उमड़ी रांचीवासियों की भीड़

PM Modi in Jharkhand LIVE: खुली गाड़ी में सवार होकर निकले PM Modi, रोड शो में उमड़ी रांचीवासियों की भीड़
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. OTC मैदान से पीएम मोदी खुली गाड़ी में सवार होकर निकले हैं. वहीं रोड शो में रांचीवासियों की जबरदस्त भीड़ है. पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच चुके हैं. उनका काफिला OTC मैदान की ओर बढ़ गया है, जहां से उनका भव्य रोड शो शुरू होगा. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुमला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि JMM और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं. कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गया. इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे SC/ST और OBC समाज की एकता को तोड़ना चाहता है. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग SC/ST और OBC को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं. भाजपा-NDA की सरकार, सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चल रही है. इसी रास्ते पर चलकर, झारखंड विकसित होगा, भारत विकसित होगा. 

 


एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि JMM-कांग्रेस ने झारखंड को हमेशा पिछड़ा रखा है. लेकिन भाजपा-NDA ने झारखंड को देश के विकास से जुड़ी बड़ी-बड़ी योजनाओं का केंद्र बनाया है. आप जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम हो जाएगी. इसलिए मैं कहता हूं - एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. 

 





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार आज झारखंड दौरे पर है. पीएम मोदी का आज एक रोड शो करने के साथ दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी बीच पीएम मोदी रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच गए है. जिसके बाद वे बोकारो के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वे चंदनकियारी के चंडीपुर मैदान और गुमला में हुंकार भरेंगे.



 बोकारो के चंदनकियारी में प्रधानमंत्री आज अमर कुमार बाउरी समेत एनडीए के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं. पीएम के बोकारो पहुंचते ही लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने जय श्रीराम के जयघोष से उनका स्वागत किया. चंदनकियारी के चंडीपुर मैदान में पीएम मोदी संबोधित कर रहे है. 

 


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है. रोटी-बेटी-माटी की पुकार, अबकी बार भाजपा सरकार. हमने झारखंड बनाया है, हम ही झारखंड को संवारेंगे.




आज शाम रांची में रोड शो करेंगे PM मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी आज (10 नवंबर) को एक बार फिर से झारखंड आ रहे हैं. पीएम मोदी आज डेढ़ घंटे तक रांची की सड़कों पर रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो पिस्का मोड़ के ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौक तक होगा और यह 3.15 किलोमीटर तक चलेगा. 20 हजार मोटरसाइकिल से लोग रोड में निकलेंगे और झारखंड की परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब आयेंगे तब पुष्प वर्षा भी होगी. पारंपरिक छऊ नृत्य के द्वारा कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. 501 ब्राह्मण शंखध्वनि से प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को आशीर्वाद देंगे. कई जगहों पर और अलग-अलग मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा.

 

पीएम मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी आज दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से ही वे बोकारो के लिए रवाना हो जायेंगे. पीएम का हेलीकॉप्टर दिन के 12:45 बजे बोकारो हेलीपैड पर उतरेगा. जहां चंदनकियारी विधानसभा में वह दोपहर 1:45 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 1:55 पर प्रधानमंत्री बोकारो से गुमला के लिए रवाना हो जायेंगे. 3:05 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर गुमला में लैंड करेगा. और वे वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4:15 में रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लौट आयेंगे और रांची में रोड शो करेंगे. पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान से प्रधानमंत्री का रोड शो 4:55 बजे शुरू होगा. लगभग डेढ़ घंटे रांची में रुकने के बाद 6:35 बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान रांची से प्रस्थान कर जायेगा. 

 


 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पीएम के रोड शो कार्यक्रम को लेकर SPG की टीम भी मौजूद रहेगी. वहीं झारखंड पुलिस मुख्यालय भी पीएम के रोड शो में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 11 IPS अधिकारी तैनात करेगा. इस दौरान 4 हजार जवानों को तैनात किया गया है. इसमें रैप, जैप, आईआरबी और एसएसबी के अलावा जिला बल शामिल हैं. 
अधिक खबरें
DC मंजूनाथ भजंत्री का सभी अंचल अधिकारियों को आदेश, सूचना पट्ट में जिले का नाम, हल्का संख्या सहित सभी जानकारी करें अंकित
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 10:02 PM

रांची जिला के सभी अंचलों में सरकारी भूमि को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक प्लॉट में ‘‘ सरकारी भूमि से संबंधित सूचना पट्ट ’’ लगाया जाएगा. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री द्वारा इस संबंध में जिला के सभी अंचल अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. उन्होंने सूचना पट्ट में जिले का नाम एवं संबंधित अंचल/मौजा का नाम, हल्का संख्या, थाना संख्या, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, कुल रकबा तथा भूमि के किस्म को भी अंकित करने का आदेश दिया है.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का नई शराब नीति पर हमला, सरकार पर माफियाओं को लाभ पहुंचाने का आरोप
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 9:47 PM

नेता प्रतिपक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार की नई शराब नीति पर तीखा विरोध जताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह नीति सरकार के चहेते कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है. मरांडी ने कहा कि भाजपा इस नीति के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन करेगी, जिसमें प्रखंड और जिला स्तर तक विरोध प्रदर्शन शामिल होंगे.

.. तो क्या रेपिस्ट को इनाम देगी झारखंड सरकार? : चंपाई सोरेन
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 9:23 PM

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि बोकारो से एक आपराधिक वारदात की सूचना मिली है, जिसमें एक मुस्लिम व्यक्ति (अब्दुल) द्वारा एक आदिवासी महिला का बलात्कार करने की कोशिश की गई. महिला द्वारा शोर मचाने पर लोग जुट गए और महिला को बचाने के क्रम में उस रेपिस्ट के साथ हाथापाई हुई. पुलिस के अनुसार, बाद में उसकी मृत्यु हो गई. आत्मरक्षा का अधिकार हर किसी को है और ऐसे अपराधियों से किसी को भी सहानुभूति नहीं होनी चाहिए.

TSPC के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू से 4 दिनों तक पूछताछ करेगी NIA की टीम
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 9:15 PM

NIA की टीम गिरफ्तार टीएसपीसी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू से चतरा के टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में चार दिनों तक पूछताछ करेगी. शनिवार को NIA की स्पेशल कोर्ट ने एनआईए की ओर से दायर रिमांड के आवेदन पर ये आदेश दिया है. बता दें कि, कोर्ट में NIA की ओर से 10 दिनों की रिमांड की मांग की गई थी. लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों के रिमांड अवधि की मंजूरी प्रदान की. NIA ने वर्ष 2016 में टंडवा थाने में दर्ज FIR को साल 2018 में टेक ओवर किया था. ज्ञात हो कि इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है.

7 साल पुराने मामले में आया कोर्ट का फैसला, RJD के महासचिव कैलाश यादव साक्ष्य के अभाव में बरी
मई 17, 2025 | 17 May 2025 | 8:26 PM

मारपीट और रंगदारी मामले के 7 साल पुराने मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. ट्रायल फेस कर रहे राजद के महासचिव कैलाश यादव साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. कैलाश यादव को न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया.